First salary of clerk in Private Bank.

Title :- First salary of clerk in Private Bank.

About Post :- Friends, in today's post we will talk.  We will tell you about the clerk, what is the job of clerk and how much is the salary of clerk.  If you like this information then share our post and don't forget to subscribe our channel.

*KEY POINTS*

A. What is clerk in Hindi?

B. What is the work of clerk in bank?

C. How to become a clerk in private bank?

D. Salary of a clerk in private bank?


                       [विस्तार से समझइए अब]

A. What is clerk in Hindi?

क्लर्क भी बैंक में एक तरीके का वर्कर ही होता है और यह भी अपना कार्य पूरी लगन और मेहनत के साथ करता रहता है, बात करें कि क्लर्क काम की तो मैं आपको बता रहा हूं, क्लर्क का काम बैंक की किताब में एंट्री करना, बहुत सी फाइलों को मैनेजर तक पहुंचाना, मैनेजर के सिग्नेचर कराकर कस्टमर को देना  ! और भी बहुत सारे काम क्लर्क के जिममें में होते हैं 

क्लर्क का दूसरा नाम लिपिक भी होता है और इसके अंदर भी उसको कुछ ऐसे कार्य करने को मिलते हैं जैसे चेक का भुगतान वगैरह करवाना,नई पासबुक में एंट्री कर करके देना ,और मैनेजर को फाइल देना , कुछ अटके हुए काम निकाल देना। यह सारे काम बैंक के अंदर क्लर्क के होते हैं


B. What is the work of clerk in bank?

चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा कि वास्तव में क्लर्क का क्या काम होता है, आसान भाषा में समझिए जैसे किसी की नई किताब बनी है बैंक में तो उस पर पूरी डिटेल प्रिंट कराना, साथ ही  मान लो किसी का एटीएम उसके टाइम पर घर नहीं पहुंचा है  तो क्लर्क से पूछा जाएगा कि कहां है अब तक क्या अपडेट है वह बताएगा, जितना भी पेंडिंग वर्क होता है वह सब क्लर्क यानी के लिपिक से ही पूछा जाता है, और अगर कोई कस्टमर परेशान हो रहा है तो उसका सलूशन भी क्लर्क को ही देना होता है

क्लर्क को बैंक में हमेशा अपनी ड्यूटी टाइम से पहले जाना होता है और शाम को ड्यूटी टाइम के बाद ही आना होता है क्योंकि उसके जिम्मा बहुत ज्यादा काम होता है अगर मैं बात करूं टाइमिंग की तो सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 8:00 बजे तक क्लर्क की ड्यूटी टाइम होता है

C. How to become a clerk in private bank?

क्लर्क बनने के लिए आपको सरकारी बैंक में कुछ चीजों का बहुत खास ध्यान रखना पड़ता है और पूरा एग्जाम वगैरह देना पड़ता है लेकिन प्राइवेट बैंक में ऐसा नहीं है

क्लर्क बनने के लिए पढ़ाई लिखाई होना तो जरूरी है साथ ही साथ आपको कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में भी पता होना बेहद जरूरी है , और आपको अब बॉडी लैंग्वेज के बारे में भी नॉलेज होनी बेहद जरूरी है , साथ ही साथ आपको कंप्यूटर पर काम करना आना भी चाहिए और मैं आपको बताऊंगा कौन से कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर यूज़ होते हैं आप नीचे उनके लिंक से चेक कर सकते हैं

अगर आपको भी प्राइवेट बैंक में क्लर्क की पोस्ट पर काम करना है तो आप को कम से कम ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी पड़ेगी,

ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद आपको कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का पूरा बंडल चलाना आना बहुत जरूरी है।

साथ ही साथ आपको कम्युनिकेट करने का तरीका आना भी जरूरी है और आपको दुनियादारी के बारे में भी पता होना चाहिए।

बात करें ग्रेजुएशन की तो कोई भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करके आप प्राइवेट बैंक में नौकरी ले सकते हैं कोई भी समस्या नहीं है

अगर आपको एचडीएफसी बैंक में जॉब लेनी है क्लर्क की पोस्ट पर तो आपको naukri.com पर जाकर अपने आप को फिल्टर करके वहां पर अपना फॉर्म फिल अप कर सकते हैं

और फिर आपको कुछ दिन में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या फिर आपका इंटरव्यू ऑनलाइन भी कराया जा सकता है अकॉर्डिंग टू सिचुएशन

लेकिन मैं आपको सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं अगर आप के अंदर स्किल हैं , तो आप क्लर्क की पोस्ट पर काम कर सकते हैं अन्यथा आप रिजेक्ट हो जाएंगे कोई फायदा नहीं होगा तो सबसे पहले अपने इंटरव्यू की तैयारी जरूर करें मैं नीचे लिंक दे रहा हूं

D. Salary of a clerk in private bank?

दोस्तों यूं तो सरकारी बैंक में क्लर्क की नौकरी ₹30000 महीना की होती है लेकिन यहां पर आपको सरकारी बैंक में नौकरी कहां मिलने वाली है क्योंकि आपने उस लायक पढ़ाई तो की नहीं है,

तो हमआपकी नौकरी लगवा रहे हैं प्राइवेट बैंक में ठीक है

प्राइवेट बैंक में जो क्लर्क की पोस्ट पर सैलरी मिलती है ना वह मिलती है ₹15000

अगर आप पहली बार मतलब के फ्रेशर कहीं जॉब करने जा रहे हो और आपकी पोस्ट है क्लर्क की तो आपको ₹15000 प्रति महीना मिलेंगे,

और अगर आपको किसी भी तरीके का कोई भी एक्सपीरियंस है अनुभव है तो आपको पैसे मिलने की जो संभावना है वह थोड़ी सी ज्यादा हो जाएगी आपके एक्सपीरियंस पर भी निर्भर करता है लेकिन फिर भी आपको 20 से ₹25000 तनख्वाह के रूप में मिल जाएंगे

Conclusion :- 

तो दोस्तों उम्मीद करूंगा आपको यहां से कुछ जरूर सीखने के लिए तो मिला होगा अगर मिला है तो कुछ नहीं करना दादा बस शेयर करना है अपने दोस्तों के साथ ठीक है, और अगर आप हमसे मिलना चाहते हो तो हमारे सोशल मीडिया के लिंक नीचे दिए गए हैं आप कांटेक्ट कर सकते हो, ठीक है और आपका शुक्रिया🙋

For Business Inquiry

Jdwork.ed2@gmail.com

फोटो क्रेडिट : @Pixels

🐦 ⓉⓌⒾⓉⓉⒺⓇ

0 comments