Title :
सेल्स ऑफिसर का क्या काम होता है बैंक के अंदर।
About Post : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे, एक सेल्स ऑफिसर का क्या काम होता है बैंक के अंदर, और आपको बताएंगे कि अगर आपको सेल्स ऑफिसर बनना है तो उसका क्या प्रोसेस है अगर आपको कंप्लीट जानकारी जाननी है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें तभी आपको कुछ बात समझ में आएगी चलिए की पॉइंट समझते हैं
Key Points :
1: सेल्स ऑफिसर क्या होता है?
2 : सेल्स ऑफिसर क्या काम करता है?
3 : बैंक में सेल्स ऑफिसर का क्या काम होता है?
4 : सेल्स ऑफिसर को कितनी तनखा मिलती है?
5 : सेल्स ऑफिसर कैसे बना जाता है?
अब विस्तार से समझइए
* सेल्स ऑफिसर क्या होता है ?
जवाब :
सेल्स ऑफिसर का काम किसी भी चीज को सेल्स करना होता है, सेल्स ऑफिसर आप का दिया हुआ प्रोडक्ट सर्विस और अन्य चीजें सेल करता है यानी के बेचता है, सेल्स ऑफिसर कंपनी की सबसे इंपोर्टेंट रीड की हड्डी जैसे होता है, कंपनी के अंदर अगर सेल्स मैनेजर और सेल्स एग्जीक्यूटिव और सेल्स ऑफिसर ना हो तो कंपनी आगे नहीं बढ़ पाएगी ।
सेल्स ऑफिसर किस तरह से काम करता है मैं आपको बताने जा रहा हूं, एक सेल्स ऑफिसर हमेशा फील्ड में रहता है और बाहर का काम संभालता है सेल्स ऑफिसर को हमेशा धूप और गर्मी सर्दी का बहाना नहीं लेना होता है, सेल्स ऑफिसर का काम हमेशा लोगों के बीच में जाकर उनको काम बेचना समझाना चीजों को दिखाना और फिर उनसे उसके बदले में पैसे लेना एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा काम होता है
मैं उम्मीद करता हूं आपको सेल्स एग्जीक्यूटिव और सेल्स ऑफिसर का क्या काम होता है यह बात समझ में आ गई होगी।
* सेल्स ऑफिसर क्या काम करता है ?
जवाब:
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं कि एक सेल्स ऑफिसर क्या चीज है सेल्स करता है मतलब यह कि वह क्या चीज है बेचता है और वह किसको बेचता है और बेचने के क्या तरीके हैं
अगर सेल्स ऑफिसर किसी बैंक को 11 में काम करता है तो वह बैंक की सर्विसेज और प्रोडक्ट को बेचेगा।
सवाल पैदा होता है कि बैंक के अंदर कौन सी सर्विसिस होती हैं और कौन से प्रोडक्ट होते हैं चलिए मैं आपको बता देता हूं।
बैंक हमें फाइनैंशल सर्विसेज देता है और फाइनेंशली तौर पर ग्रोथ बढ़ाने के लिए हमें कुछ प्रोडक्ट भी देता है
फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे पहले लोन और उससे जुड़ी जानकारियां आती हैं, फाइनेंसियल सर्विस लोन के जरिए बहुत सारे लोन हमें दिए जाते हैं कुछ लोन के मैं आपको नाम बता रहा हूं
* होम लोन
* कार लोन
* प्रॉपर्टी लोन
* गोल्ड लोन
* बीमा वगैरा।
यह सारी चीजें हमें सेल्स मैनेजर या सेल्स एग्जीक्यूटिव या फिर सेल्स ऑफिसर के द्वारा दी जाती हैं।
कई बार सेल्स एग्जीक्यूटिव अकाउंट ओपन करने का काम भी करते हैं जो कि एक सही काम है और उनको एक टारगेट मिलता है कि आपको एक हफ्ते में 10000 या फिर 5000 या फिर 2100 उनके हिसाब से उनको एक टारगेट दिया जाता है
कि आपको इतने अकाउंट खोलने हैं 1 हफ्ते के अंदर अगर यह टारगेट पूरा हो जाता है तो अच्छी बात है और नहीं भी होता है तो कंपनी आपको निकालती नहीं है।
उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा क एक सेल्स एग्जीक्यूटिव का क्या काम होता है बैंक के अंदर।
* सेल्स एग्जीक्यूटिव को कितनी सैलरी मिलती है
जवाब:
चलिए दोस्तों समझते हैं एक सेल्स ऑफिसर को कितनी तनखा मिलती है और यह तनखा आपको कितनी मिलेगी
दोस्तों सेल्स एग्जीक्यूटिव को जो तनखा मिलती है वह लगभग ₹15000 से स्टार्ट होकर ₹100000 तक जाती है
अब सवाल यह पैदा होता है कि यह सैलरी किस किस को अब मिलती है तो मैं आपको समझा देता हूं
अगर आप बिल्कुल फ्रेशर हैं और आप इस फील्ड में न्यू आ रहे हैं तो आपको 12000 से लेकर 15 ₹20000 तक सैलरी मिल जाएगी
अगर आपने किसी भी तरह का कोई एक्सपीरियंस गेन किया हुआ है इस इंडस्ट्री का तो आप को सैलरी ज्यादा मिलने के चांसेस रहेंगे।
मेरे हिसाब से अगर आपको 1 साल का एक्सपीरियंस है तो आप ₹25000 महीना सैलरी ले सकते हैं सेल्स एग्जीक्यूटिव की जॉब करने के बाद।
दोस्तों अमीर करता हूं आपको यह पता चल गया होगा कि एक सेल्स ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है और उसका क्या तरीका है।
* सेल्स ऑफिसर कैसे बने ?
जवाब :
चलिए दोस्तों अब समझते हैं कि सेल्स ऑफिसर बनने के लिए एक क्या क्या काम करना पड़ता है और एक प्राइवेट बैंक में सेल्स ऑफिसर कैसे बना जाता है सारी चीजें मैं आपको बताने जा रहा हूं
किसी भी बैंक में सेल्स ऑफिसर बनने के लिए आपके पास दो तीन चीजों का होना बेहद जरूरी है
नंबर एक है आपके पास एक बढ़िया सा रेफरेंस होना चाहिए जो आपको जॉब दिलवा दे
नंबर दो यह है कि आपकी जो पढ़ाई लिखाई है वह बहुत अच्छी होनी चाहिए तो आपको रेफरेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी आप डायरेक्ट भी इस जॉब को ले सकते हैं
नंबर तीन यह है कि आपके पास ₹400000 होने चाहिए तो आप फिर इस बैंक को डायरेक्टली जा करके ज्वाइन कर सकते हो और किसी भी पोस्ट पर जॉब कर सकते हो मैं यहां पर एचडीएफसी बैंक की बात कर रहा हूं
इंपॉर्टेंट स्किल्स आपको जरूर लगेगी , जो मैं बताने जा रहा हूं
स्किल्स नंबर 1 में आपको चाहिए कंप्यूटर नॉलेज बेसिक कंप्यूटर आपको चलाना ना चाहिए और उसके बारे में पता होना चाहिए साथ-साथ आपको ईमेल के बारे में भी नॉलेज होनी चाहिए कि ईमेल पर कैसे काम होता है और क्या काम होता है।
स्किल्स नंबर दो मैं आपको चाहिए पावर पॉइंट का एक्सपीरियंस यानी कि आपको पावर पॉइंट चलाना आना चाहिए और उस पावर पॉइंट में क्या काम होता है यह भी आपको पता होना चाहिए
स्किल्स नंबर 3 में आपको चाहिए एम एस ऑफिस का पूरा बंडल यानी कि उसमें जितनी चीजें आती हैं वह सारी आपको पता होना चाहिए और यहां मैं खासकर एक्सेल को बता रहा हूं आपको एक्सेल भी चलाना आना चाहिए जिसमें डेटा को एंट्री करना पड़ेगा
स्किल्स नंबर 4 में आपको चाहिए कम्युनिकेशन स्किल्स जोकि बहुत जरूरी है कम्युनिकेशन स्किल्स का मतलब होता है बातचीत करना आपको ग्राहक से बातचीत करना आना चाहिए और वह भी बहुत अच्छे से
कम्युनिकेशन स्किल्स का वीडियो अपने चैनल पर ही है आप जाकर देख सकते हैं।
अगर आपको यह सारी जानकारी वीडियो में देखनी है तो आपको लिंक मिल जाएगा आप नीचे क्लिक करके वीडियो भी देख सकते हैं यह सारी चीजें मैंने वीडियो में भी बताई हुई है
मैं उम्मीद करता हूं क्या आपको यह सारी जानकारी समझ में आई होगी अगर आपको लगता है कि हां जानकारी समझ में आई है
तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं उनको भी भेज सकते हैं फिलहाल के लिए जय हिंद खुदा हाफिज














